CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय सिनीयर किकबॉक्सिंग स्पर्धा में १२३ खिलाड़ियों ने दिखाया दम
किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में बिलासपुर जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम में 7 अगस्त को 9वी राज्य स्तरीय सीनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य के विभिन्न जिलों से १२३ खिलाड़ियों, 20 प्रशिक्षक एवं रेफरी ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं सचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि 9वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के किकबाक्सर्स ने रिंग एवं ततामी इवेंट्स के पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक एवं म्यूजिकल फार्म्स तथा क्रियेटिव फार्म्स के इवेंट्स में हिस्सा लिया ।
कोरबा ने २३ और रायपुर ने जीते २१ स्वर्ण पदक
राज्य स्तरीय स्पर्धा में कोरबा जिले के किकबॉक्सिंग खिलाड़ीयो ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए, 23 स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार रायपुर के किकबाक्सर्स ने 21 स्वर्ण एवं बिलासपुर के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया।
सभी विजेता,उपविजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ीयो का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीकांत पाढ़ी स्पोर्ट्स इंचार्ज, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि बॉक्सिंग कोच जुट रोड्रिक्स के साथ कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरुदीवान ने मेडल पहनाकर खिलाड़ियों का सम्मान किया एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
सभी चयनित खिलाड़ी 17 से 23 अगस्त को वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में तमिलनाडु किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग स्पर्धा में भाग लेंगे।
कोरबा जिले के बेहतरीन परफॉरमेंस और विजेता खिलाड़ियों के प्रयासों को सभी ने सराहा
कोरबा जिले से पुरुष वर्ग में अजित कुमार शर्मा, प्रभात साहू, अशोक साहू, जुनैद आलम, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, रितेश साहा, राजेन्द्र निर्मलकर, विश्वजीत, शुभम यादव,चंदन पटेल,किताबुद्दीन, विनय साहू, अलोकेश ने स्वर्ण पदक तथा कृष्णा, नकुल साहू ने रजत पदक जीता। इसी प्रकार महिला वर्ग में लोकिता चौहान, मेहा गोस्वामी, स्नेहा जायसवाल ने स्वर्ण पदक जीता।
जिले के किकबाक्सरो की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ,कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, प्रभारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कोरबा आर के साहू, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग केआर टण्डन, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, क्रीड़ा भारती कोरबा के संयोजक बलराम विश्वकर्मा, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती तारकेश मिश्रा, एसोसिएशन के सचिव आकाश गुरुदीवान, प्रशिक्षक अजित शर्मा, एसोसिएशन के सहसचिव गौरव कोशले, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, पूजा पांडेय, विकास नामदेव, शैलेश सिंह सोमवंशी, क्रीड़ा भारती संयोजक बलराम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक साहू, रमेश साहू, शुभम यादव,अंकुश लाल यादव, तुलसी बरेठ, योगेश साहू, रितेश साहा, सानू मेहराज, मो आसिफ, रुचिता यादव ने शुभकामनाएं दी हैं।