CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL.. WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ JAANJGIR CHAMPA DESK डीपीएस बलौदा में एसजीएफआई का जिला स्तरीय फुटबॉल का हुआ आयोजन
एसजीएफआई का १७ वर्ष का बालक व बालिका वर्ग फुटबॉल का जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हुआ है. स्पर्धा में जांजगीर – चाम्पा के पामगढ़, नवागढ़, बहम्निडीह, और आयोजक विकासखंड बलौदा कि टीम शामिल हुई. स्पर्धा में परफॉरमेंस के आधार पर संभाग टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा.
बलौदा विकासखंड जिला जांजगीर चाम्पा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में यह स्पर्धा आयोजित किया गया. आयोजन के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या कल्पना सिंह शामिल रही.
प्रतियोगिता के समापन समारोह मे मुख्य अतिथि साहयक क्रीड़ा अधिकारी पी. एल. पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि बलौदा विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी प्रीतम गाड़ेवाल, चद्रशेखर महतो और विकासखंड से आये व्यायाम शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उक्त जानकारी राजन नाथ, एवं दीपक रजक व्यायाम शिक्षक द्वारा दिया गया.