CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK शालेय ब्लाक चेस चैंपियनशिप में 70 खिलाड़ियों ने की सहभागिता
शालेय स्पर्धा के अंतर्गत पिथौरा ब्लॉक चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें पिथौरा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से ६५ खिलाड़ियोंने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे ने स्पर्धा से पूर्व अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी शामिल प्रतिभागियों को दी।
स्पर्धा के चयनित खिलाड़ियों में अंडर 14 बालक वर्ग में प्रवीण विश्वकर्मा, शैलेंद्र पटेल, हरीश पटेल, युवराज मानिकपुरी, सूरज मानिकपुरी. अंडर 14 बालिका वर्ग प्रतिभा ठाकुर, निहारिका बारीक, अंडर 17 में जसवंत साहू, तुषार महापात्र, चोलेश साहू, हितेश प्रधान, पीयूष तांडी, अंडर 17 बालिका वर्ग में मंजुला साहू, लवली महापात्र,जसवंती साव, आरती निषाद, किरण बरिहा, अंडर 19 बालक वर्ग में बिट्टू राजा प्रधान, नकुल सागर, हितेश नायक, कबीर बरिहा, कुलमणि प्रधान अंडर 19 बालिका वर्ग में चंद्रमा साहू, संजीता साहू, सविता पटेल।
सभी चयनित खिलाड़ी रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद में 10 अगस्त को आयोजित जिला शतरंज शालेय चयन स्पर्धा में पिथौरा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ की ओर से हेमन्त खुटे ने खेल पत्रिका उपहार स्वरुप भेंट की। उल्लेखनीय है कि राज्य शालेय शतरंज चयन स्पर्धा की मेजबानी इस बार लंबे अंतराल के बाद महासमुंद को मिली है ।