CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, बिलासपुर के संजय दुबे एवं गौरी डे बने विजेता
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की वेटरन्स समिति के तत्वावधान में बिलासपुर जिला संघ द्वारा प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 का आयोजन कैरियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल , बिलासपुर में 7 अगस्त 2022 को किया गया।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नवीन सिंह एसईसीआर, विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र चावला ,किरणपाल सिंह चावला डायरेक्टर ड्यु करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल, डॉक्टर संदीप गुप्ता वरिष्ठ चिकित्सक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जदवानी ने की।
मंच पर छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस वेटरंस कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप जनवदे एवं सचिव प्रेमराज जाचक एवं बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव और राज्य टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष कपिल शुक्ला एवं श्रीमती आर मंगल गौरी उपस्थित थे।
बिलासपुर जिला संघ के सचिव कपिल शुक्ला ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 74 वेटरंस खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु जिसमे 40 , 50, 60 , 65 , ७० से अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला दोनो वर्गों में आयोजित की गई। खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर रायपुर में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की रैंकिंग सुनिश्चित होगी जिससे आगामी राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि नवीन सिंह ने इस वृहद आयोजन हेतु जिला संघ को बहुत बधाइयां दी साथ ही वेटरन खिलाड़ियों के उत्साह और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि वेटरन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिला।
कैरियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेन्द्र चावला ने कहा कि राज्य स्तरीय इस वेटरन प्रतियोगिता के आयोजन में सहभागी बनना उनके स्कूल के लिए भी सौभाग्य की बात रही और उन्होंने सभी वेटरन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
सचिव कपिल शुक्ला ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला संघ के उपाध्यक्ष जी आर मोहन, सह सचिव, आसिफ कुरैशी, कोच वेंकट , पंकज बोलर, पायल हंसापुरी एवं सभी सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद किया।
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम में
40 + पुरुष एकल वर्ग
प्रथम – दीपक जैन (रायपुर),
द्वितीय – रजनीश ओबेराय (दुर्ग)
तृतीय – राकेश यादव (रायपुर)
50 + पुरुष एकल वर्ग
प्रथम – संजय दुबे (बिलासपुर),
द्वितीय – हनी अरोरा (बिलासपुर)
तृतीय – सुरेश शादीजा (रायपुर)
60 + पुरुष एकल वर्ग
प्रथम – एस व्ही पेंढेकर (रायपुर),
द्वितीय – अरुण बावरिया (रायपुर)
तृतीय – पवन शादिजा (रायपुर)
65 + पुरुष एकल वर्ग
प्रथम – राम सोवले (दुर्ग),
द्वितीय – मलय चक्रवर्ती (बिलासपुर)
तृतीय – आर एन केसकर (दुर्ग)
70 + पुरुष एकल वर्ग
प्रथम – एच के ओबेरॉय (दुर्ग),
द्वितीय – के बी सिंह (रायपुर)
तृतीय – हरी चौधरी (राजनांदगांव)
40 & 50+ महिला एकल वर्ग
प्रथम – सोनिका कौरा (दुर्ग),
द्वितीय – रेणुका सुब्बा (रायपुर)
तृतीय – सुप्रिया सोम (बिलासपुर)
60 + महिला एकल वर्ग
प्रथम – गौरी डे (बिलासपुर),
द्वितीय – सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर)
तृतीय – गीता पंडित (रायपुर)
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी , सहायक मुख्य निर्णायक अभिनव शर्मा थे।