CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK ऑल इंडिया फिंस स्विमिंग में राज्य के प्रशांत और आयुष ने सिल्वर और ब्रोंज पर जमाया कब्ज़ा
पांचवा ऑल इंडिया फिंस स्विमिंग कप जो की ५ से ७ अगस्त के बीच में इंदौर के शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हो रहा है. स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के ३६ खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया.
स्पर्धा में सीनियर ग्रुप में भिलाई के प्रशांत बिसई ने ४०० मीटर के एबीआई फिन्स स्विमिंग में सिल्वर मैडल हासिल किया. वही ५० मीटर एबीआई फिन्स स्विमिंग सीनियर वर्ग में रायपुर के आयुष यादव ने ब्रोंज मैडल जीता.
खिलाड़ियों के उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ फिन्स स्विमिंग एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष महेश बिसाई, महासचिव गोपी सुभाष ने हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दिए है.