CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK केवी क्रमांक 2 रायपुर में तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद स्पर्धा का हुआ समापन
केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में आयोजित तीन दिनों की क्षेत्रीय प्रतियोगिता का समापन प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य एवं बी एस अहिरे प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नया रायपुर की अध्यक्षता में हुआ.
विद्यालय में स्केटिंग, वालीबॉल तथा शतरंज के लिए रायपुर रीजन के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से 39 शिक्षकों के नेतृत्व में 220 छात्रों की टीम पहुँची थी। इन खिलाड़ियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की क्षेत्रीय टीम तैयार की गयी जो केवीएस नेशनल के लिए रायपुर रीजन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सलेक्टेड खिलाड़ियों में शामिल है – वॉलीबॉल अंडर-17 (बालक) आयुष शुक्ला, गुंजन यादव, खुमांशु साहू, मयंक फूलमाली, मयंक पोडेटी , सुयश वर्मा, रक्षित नागले, आलोक पाण्डेय, नीलेश कुमार, अक्षय चौधरी, आदित्य प्रताप, योगेश भारती, अंडर-17(बालिका) प्रतिभा सिंह, मृया सिंह, आन्या दास, युक्ता, स्मृति मिश्रा, ज्योति शुक्ला, ऐश्वर्या सहारे, आकांक्षा टोप्पो, चितांशी ठाकुर, रौनक प्रियदर्शिनी, रेशमा ठाकुर, गीतांजलि चंद्रवंशी शामिल है.
शतरंज में क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी हैं अंडर -14- (बालक)आलोक कनौजे, अक्षदेव , अर्पित सिन्हा, अंडर -17(बालक) अनिरुद्ध घोष, जी दुर्गा प्रसाद, चंद्रवीर साहू, अंडर-19(बालक) अभिनव कुमार बिंद्रा, डेनिश लाल, देवाशीष प्रधान , अंडर -14(बालिका) अपर्णा चंद्राकर, अदिति बसंत, आकांक्षा, अंडर-17 (बालिका) प्रेरणा मिश्रा, सौम्या सरकार, दात्री संत, अंडर-19( बालिका) काजल चंद्राकर, प्रियल मंडावी, चारु दीवान,
स्केटिंग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी अंडर-१९ (बालक) इनलाइन -भिशंक बावने, तरुण मारकंडे, अश्विन पोद्दार, क्वाड्स अंडर -१७(बालक) इनलाइन ओष चंद्राकर, कार्तिक चिब, अमृतांश गौरहा, क्वाड्स – आदित्य गोतमरे, श्लोक सोनवानी, दक्ष वाधवानी, अंडर -14(बालक)
तनिष उँराव, रुद्र गिरि, खिलेंद्र दास, क्वाड्स अक्षत ध्रुव, माध्यम द्विवेदी, अंडर -19(बालिका) क्वाड्स प्रथम खुशबू मत्स्यपाल, अंडर -17(बालिका) इनलाइन प्रथम अदिति गोटमारे द्वितीय अदिति साहू, क्वाड्स प्रथम गरिमा कश्यप, अंडर -14 (बालिका) इनलाइन प्रथम धात्री साहू, द्वितीय सान्वी साहू।
मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग खेल भावना का परिचय देते हुए अच्छी तरह से अभ्यास करके खेलिए. स्पर्धा स्पोर्ट्स टीचर संजय बिसेन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई.
ऑफिसियल के रूप में दलजीत सिंह, तुमुल चौबे, अजीतपाल सिंह, रोहित कुमार यादव, अक्षत महोबिया , रविन्द्र चंद्र, ऋतुराज सिंह तथा शिवम पाण्डेय उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीडी मानिकपुरी, एम के देवांगन, एमके वासनिक, पीएन सोनी, डीएन शुक्ला, दीपा सराफ, सोमारानी बिस्वास, नेहा राठी, लतिका राणा, कृष्णा किरण, वर्षा तिवारी, आरके झा , एफ बरवा ,नबीला फरहीन का योगदान सराहनीय रहा.