CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर और गनियारी की टीम पहुंची जिला स्तरीय खोखो स्पर्धा के फाइनल में
स्वर्गीय योगेश बाजपेई गुड्डा की स्मृति में आज दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्पर्धा का आयोजन सरस्वती ट्रेडर्स बिलासपुर के संचालक शैलेश बाजपेई के निर्देशन पर रेलवे खो-खो मैदान में दो दिवसीय प्रतियोगिता आज शुरू हुआ.
बिलासपुर जिले से 9 टीमों ने भाग लिया जिनमे पांच टीमें पुरुष वर्ग एवं चार टीमें महिला वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन सिंह, अध्यक्षता संदीप महेश्वरी मुख्य वित्त प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि तन्मय महेश्वरी उप महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर थे।
आज के मुकाबले में पुरुष वर्ग में बिलासपुर ने गनियारी को ९ पॉइंट से हराया वही दूसरे मुकाबले में गनियारी ने सिरगिट्टी को ६ अंको से मात देने में कामयाब रहे. महिला वर्ग में बिलासपुर ने जीडीसी को ३ अंक से और गनियारी ने सीपत को ४ अंको से हराते हुए फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे. कल फाइनल में पुरुष और महिला दोनों वर्गो में बिलासपुर विरुद्ध गनियारी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.