CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस के लिए एथलेटिक खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल संपन्न
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्व. श्री बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में संचालित खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस आवासीय खेल अकादमी के लिए एथलेटिक के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल अयोजित किया गया। उक्त चयन ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तकनीकी खेल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय चयन ट्रायल
स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में दिनांक 02 से 03 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों से चिन्हित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न जिलों से 112 बालक, 91 बालिकाओं एवं 45 कोच व मैनेजर सहित कुल २४८ खिलाड़ी, कोच, मैनेजर चयन ट्रायल में सम्मिलित हुए हैं। आवास एवं भोजन व्यवस्था की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई।
साई के तकनीकी खेल विशेषज्ञों की उपस्थिति में खिलाड़ियों ने मोटर एबिलिटी एवं कौशल टेस्ट दिया
उक्त चयन ट्रायल का आयोजन दो स्तरों-मोटर एबिलिटी टेस्ट एवं कौशल टेस्ट में किया गया। 2 अगस्त को जिलों से आये खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट, बैटरी टेस्ट भारतीय खेल प्राधिकरण से खेल विशेषज्ञ एवं राज्य के एथलेटिक के खेल तकनीकी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। 3 अगस्त को खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट कराया गया. खिलाड़ियों को अकादमी में प्रवेश करने हेतु चयन संबंधी कार्यवाही किया जायेगा।
एक्सीलेंस सेंटर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने की है योजना
राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस आवासीय खेल अकादमी में प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों को आवासीय सुविधाओं के साथ आधुनिक खेल प्रशिक्षण, भोजन, शैक्षणिक व्यवस्था, खेल किट, खेल परिधान आदि मूलभूत सुविधाएं शासन की ओर से प्रदान की जाएंगी। एक्सीलेंस सेंटर में विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे।
राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में संचालित होने वाली आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी के लिए बालिका खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 5 एवं 6 अगस्त को पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि के इंडोर हाॅल में आयोजित किया जाएगा।