CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों का नाम प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन लिस्ट में शामिल
छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के 5 खिलाड़ियों का नाम प्रो कबड्डी लीग 2022 के लिए खिलाड़ियों पर लगाई जाने वाली बोली के लिए नॉमिनेट किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के प्रदीप यादव ने बताया कि 5 से 6 अगस्त को मुंबई में आयोजित ऑक्शन जिसमे पूरे भारत से विभिन्न राज्यो के खिलाड़ियो के अलावा अन्य देशों के खिलाड़ियों पर टीम मालिक बोली लगाएंगे.
टीम ऑक्शन में शामिल तीन खिलाड़ी जो कि कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में प्रशिक्षणरत है जिनमे वीरेंद्र खुसराम रेडर, संस्कार मिश्रा आलराउण्डर, उमेश पोर्ते डिफेंडर, का नाम शामिल है. इसके अलावा रायगढ़ जिले से शुभम सिंह को रेडर के रूप में और राजनांदगांव जिला से हेमन्त सिन्हा का नाम आलराउंडर के रूप में बोली लगने के लिए शामिल किया गया है.
ये पांचो खिलाड़ी अभी हाल में हरियाणा में आयोजित सिनियर चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन किये थे जिस वजह से इन खिलाडीयो का नाम ऑक्शन में रखा गया है. ज्ञात हो की इससे पहले डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी का प्रितिनिधित्व करते हुये खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 -२२ बैंगलोरमें वीरेंद्र खुसराम, संस्कार मिश्रा और उमेश पोर्ते ने रमन यूनिवर्सिटी को ब्रॉन्ज़ मैडल दिलाया था.
ऑक्शन लिस्ट पर नाम होने पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अशोक चौधरी, महासचिव बसन्त शर्मा, उपाध्यक्ष डीडी साहू, कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत, रेफ़री बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल, व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ, महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.