CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला स्तरीय दंगल स्पर्धा में हर्ष सोनी बने रतनपुर केशरी
सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर रतनपुर में विगत ५४ वर्षों से नाग पंचमी के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाता है जिसमें जिला की सभी (महिला एवं पुरुष ) पहलवान अपना अपना दमखम दिखाते हैं.
इस वर्ष दंगल स्पर्धा का आयोजन रखा गया था जिसमें गिरजा बाल अखाड़ा के सभी पहलवानों ने अपने अपने स्थान पर बहुत ही अच्छे प्रदर्शन किये. दंगल प्रतियोगिता पॉइंट के आधार पर हुआ है जिसमें बालक वर्ग के 32 भार वर्ग में प्रदीप धीवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कान्हा यादव द्वितीय स्थान पर रहे.
38 किलोग्राम भार वर्ग में पवन कुमार धीवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और वीरेंद्र दूसरे स्थान पर रहे. 44 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल बलौदा के पहलवान प्रथम स्थान पर रहे वही देवा सारथी दूसरे स्थान पर रहे. 51 किलोग्राम भार वर्ग में रवि साहू प्रथम स्थान पर रहे और आशीष धीवर द्वितीय स्थान पर रहे.
58 किलोग्राम भार वर्ग में जबरदस्त कांटे की टक्कर में करण कुमार धीवर प्रथम स्थान प्राप्त किए शिवेंद्र सारथी दूसरे स्थान पर रहे. 66 किलो भार वर्ग में राहुल पाटिल ने अपने वेट केटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर बिलासपुर के राकेश नायक रहे. हैवीवेट भार वर्ग में 73 किलोग्राम भार वर्ग में चंद्रशेखर धीवर प्रथम स्थान पर रहे पंकज धीवर को दूसरा स्थान मिला.
७३ से ज्यादा वेट कैटेगरी अर्थात रतनपुर केसरी के लिए हर्ष सोनी ने जबरदस्त दमखम दिखाते हुए 3 पहलवानों को परास्त करके रतनपुर केसरी अपने नाम किया, वही आमीन अली दूसरे स्थान पर रहे.
रतनपुर शेरनी का खिताब राष्ट्रिय खिलाड़ी पावनी ने जीता
बालिका भार वर्ग में 40 भार वर्ग में उभरते हुए पहलवान नैना यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आरती यादव दूसरे स्थान पर रही. 40 किलोग्राम भार वर्ग में लक्ष्मी पाव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 53 किलो भार वर्ग में अंजली यादव ने बिलासपुर के नेशनल प्लेयर भावना मालिक को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. रतनपुर शेरनी का खिताब ६० से ज्यादा वजन वर्ग में पावनी यादव ने जीता जिसने सबसे पहले अंजलि कश्यप को हराकर फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया उसके पश्चात आंचल सारथी को हराकर फाइनल जीता, आंचल सारथी दूसरे स्थान पर रही. पावनी यादव और आंचल सारथी दोनों ही नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं जोकि छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय लेवल पर नेतृत्व कर चुकी है.
इस आयोजन को सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के द्वारा किया गया. संरक्षक महंत तारकेश्वर पुरी महाराज हैं जिनके नेतृत्व में अखाड़ा का संचालन उस्ताद विनोद सारथी, उस्ताद कन्हैया यादव, उस्ताद बद्री प्रसाद साहू द्वारा किए जाते हैं.