CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BHILAI DESK नेटबॉल शालेय संभागीय स्तरीय स्पर्धा में 300 खिलाड़ियों ने किया शिरकत
नेटबॉल शालेय संभागीय स्तरीय 14, 17,19 वर्ष बालक/ बालिका प्रतियोगिता सेक्टर 6 भिलाई के नेट बॉल खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें 5 जिले दुर्ग, बालोद, बेमेतरा ,कवर्धा एवं राजनांदगांव के लगभग 300 खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग लिये।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी नेटबॉल शालेय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए दुर्ग जोन की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। शालेय राज्यस्तरीय कम्पटीशन का आयोजन नेट बॉल खेल मैदान सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित होगा।
आज के प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विमल सर( प्रधानपाठक ) बीएसपी ई .एम. एम .एस .सेक्टर 6 उपस्थित रहे। संभाग स्तरीय स्पर्धा को संपन्न कराने में जावेद अहमद खान, अब्बास आलम, संदेश भोरकर, विजय कुमार छलोत्रे, संतोष कुमार साहू, जवाहर कुर्रे ,संदीप राजपूत ,प्रकाश विश्वकर्मा ,अर्जुन पांडे, हर्षित उपाध्याय ,मनीष ,सूर्यकांत का विशेष योगदान रहा।