CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK केवी क्र 2 में तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद स्पर्धा का आगाज़ कल से
केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 में 4 से 6 अगस्त तक 51 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 4 अगस्त के उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुश्री नीता डूमरे मुख्य अतिथि एवं विनोद कुमार उपायुक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
रायपुर संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से 39 शिक्षकों के नेतृत्व में 220 खिलाड़ियों की टीम क्र 2 रायपुर पहुचेंगी। स्केटिंग, वॉलीबॉल और चेस प्रतियोगिता क्र 2 में आयोजित होगा । सभी खिलाड़ियों एवं शिक्षकों के लिए विद्यालय में ही लॉजिंग बोर्डिंग की व्यवस्था की गयी है ।
प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज ने स्पोर्ट्स टीचर संजय बिसेन के नेतृत्व में बी डी मानिकपुरी, एस के मिश्रा, आर के झा, अनुभा सोनी, अरविंद भटपहरे, के के झा, एनएस तोमर ,एफ बरवा, एसडब्ल्यू जैन, पी एन सोनी, एमके देवांगन, रवि देवांगन, तनवीर अहमद आदि शिक्षकों की संचालन समिति बनायी है ।
क्र 2 विद्यालय से 100 खिलाड़ियों की टीम राजनांदगांव, धमतरी, रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद, भिलाई के लिए रवाना हुई है । दो साल के अंतराल के बाद इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसके लिए खिलाड़ी छात्रों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है |