CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK शालेय जिला स्तरीय हैंडबॉल स्पर्धा आधारशिला स्कुल में आज हुआ संपन्न
हैंडबॉल 14 ,17,19, वर्ष के बालक बालिका का जिला स्तरीय प्रतियोगिता आधारशीला विद्या मंदिर कोनी के मैदान में आज आयोजित हुआ. जिसमें जिले के सभी ब्लॉक के खिलाड़ी भाग लिएऔर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
सभी खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर संभाग स्तरीय टीम चुना गया । प्रतियोगिता में आधारशिला विद्या मंदिर के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस. के. जनस्वामी, प्राचार्य श्रीमती जी.आर.मधुलिका ने खिलाड़ी क्षात्रों से मिलकर परिचय लिया एवं शुभकामनाएं दी।
आधारशीला विद्या मंदिर के व्यायाम शिक्षक उत्तम साहू के अलावा महेश शर्मा, अमित तिवारी, रूपेंद्र सिंह ठाकुर गोलू ,सौरभ सिंह, रामप्रताप सिंह, विजय रत्नाकर, अनीस मिश्रा, यशस्वी शर्मा ,कंचन गिरी, राजेश्वरी साहू, मुक्ता मेर्शा अंजना, अनजाने सिंह, योगेंद्र, सागर साहू, सुबोध शर्मा, शशांक यादव, उज्ज्वल,शशांक,राहुल, एवं सुयश का सहयोग रहा का ।