CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य स्तरीय भारोत्तोलन स्पर्धा का आयोजन आगामी सितम्बर में
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन स्पर्धा आगामी २,३ और ४ सितम्बर को आयोजित है. यह स्पर्धा बालोद में खेला जायेगा. सब जूनियर कैटेगरी में खेले जाने वाले इस स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत्तोलन संघ द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह स्पर्धा बालोद स्थित टाउन हॉल में आयोजित होगा. २० वी सब जूनियर वेट लिफ्टिंग में बालक वर्ग में ४९ किलो से लेकर १०२ किलो वजन कैटेगरी में प्रतियोगिता खेला जायेगा. वही बालिका वर्ग में ४० किलो से ८१ किलो वजन वर्ग के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
संघ द्वारा स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए नए जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए पंजीयन निर्धारित शुल्क देकर करना होगा वही रेगुलर खिलाड़ियों के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क रखा गया है जिसके आधार पर एंट्री दिया जायेगा. प्रत्येक खिलड़ी को अपने जन्म प्रमाण पात्र के साथ उपस्थित होना होगा. १ जनवरी २००५ से ३१ दिसंबर २००९ तक जन्मे खिलाडी इस स्पर्धा के लिए एलिजिबल माने जायेंगें.
यह जानकारी राज्य वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव राजेश जंघेल द्वारा दिया गया.