CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MUNGELI DESK सॉफ्टबॉल एशिया कप के लिए मुंगेली के आर्यन नेशनल कैम्प के लिए चयनित
एशिया कप अंडर 23 मेन्स सॉफ्टबाल चैंपियनशिप आगामी 1 और 2 सितम्बर को शिमांतो शहर, जापान में आयोजित होने जा रहा है.
अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ऑफ आंध्र प्रदेश संघ के अंतर्गत स्पेशल कोचिंग कैम्प एलॉट किया है. जो कि आरडीटी स्टेडियम अनंतपुर, आंध्र प्रदेश में 7 से 16 अगस्त तक रहेगा.
मुंगेली के होनहार अंतराष्ट्रीय सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी आर्यन ताम्रकार का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है. आर्यन इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मुकाबले में इंडिया टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन परफॉरमेंस दे चुके है.
जापान आयोजित होने जा रहे चैंपियनशिप की टॉप 2 टीमें डब्लूएससी वर्ल्ड कप अंडर 23 मेन्स सॉफ्टबॉल 2022, जो की अर्जेंटीना में २२ से 30 अक्टूबर में होना है उसमे हिस्सा लेंगे।