CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ PITHOURA DESK ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर के जन्मदिवस पर किया गया वृक्षारोपण
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर के जन्मदिवस के अवसर पर एक काम नेकी के नाम के तहत शाला परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें छायादार व फलदार पौधें रोपित किये गए। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने के उद्देश्य से कसहीबाहरा स्कूल ने शाला प्रांगण में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया ।
विद्यालय में केक काटकर डॉ संजय कपूर के जन्मदिवस को सेलिब्रेट किया गया तथा स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। उक्त कार्यक्रम महासमुंद जिला शतरंज संघ एवं स्कूल स्टॉफ के संयुक्त संयोजन में सम्पन्न हुआ।संस्था प्रमुख एवं महासमुंद जिला शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने डॉ संजय कपूर की कार्यशैली को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री कपूर का शतरंज खेल के विकास एवं प्रचार pप्रसार में अमूल्य योगदान है। इनके मार्गदर्शन में शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य योजना तैयार की गई है जिसमें से चेस इन स्कूल्स भी प्रमुखता से शामिल है।
डॉ कपूर के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर भारत को एक नई पहचान मिली है। चेन्नई के महाबलीपुरम में शतरंज ओलम्पियाड करने का गौरव देश को हासिल हुआ है जोकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के शिक्षकगण हितेश पटेल, संतोष साहू, घनश्याम ठाकुर, तबस्सुम एवं दिलीप पटेल सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल थे।