CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राजीव खेल प्रतिभा सम्मान के लिए जिला कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
जिला कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ बिलासपुर शहर की बैठक ३१ जुलाई को मार्शल आर्ट क्लब क्रांति नगर में रखा गया था. बैठक में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं खेल संघों के पदाधिकारी और प्रशिक्षक आमंत्रित किए गए थे. बैठक का उद्देश्य प्रतिवर्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित होने वाली राजीव गांधी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के विषय में था.
राजीव खेल प्रतिभा सम्मान समारोह सर्वसम्मति से 28 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शहर शेख समीर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन के मार्गदर्शन मैं इस वर्ष भी राजीव गांधी खेल प्रतिभा सम्मान का आयोजन जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान करने हेतु आयोजित की जाएगी.
जिले के खिलाड़ी आवेदन पत्र आयोजन समिति के सदस्यों और कांग्रेस भवन से प्राप्त कर सकते हैं. जिसे 23 अगस्त तक जमा करना होगा. खिलाड़ी 31 मार्च 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य खेले हुए प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन करेंगे.
आयोजन समिति के सदस्यों में जावेद अली, राजा अवस्थी, सूरज यादव, शेख समीर, गोलू ठाकुर, श्रीमती शाजिया अली, सुश्री जयश्री हूमने, करण सिंह, घनश्याम सिंह, गणेश सागर, युसूफ हुसैन,रमेश शर्मा, अजय सूर्यवंशी, विशाल मिश्रा नौशाद अली है.