CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीएससीएस के तीन खिलाड़ी आगामी इमर्जिंग टूर्नामेंट के लिए चयनित
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तीन खिलाड़ी का चयन बंगलोरे में आगामी इमर्जिंग टूर्नामेंट के लिए हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में मयंक यादव टीम ए से खेलेंगे, विजय यादव टीम बी से वही रायपुर के आयुष सिंह ठाकुर टीम सी का हिस्सा होंगे.
ज्ञात हो की तीनो खिलाड़ी हाई परफॉरमेंस कैम्प में भी हिस्सा बने थे. यह टूर्नामेंट ५ से ३० अगस्त तक बैंगलोर में सम्पन होगा. सीएससीएस के सभी पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को बेहतर परफॉरमेंस की बधाई दिए.
क्रिकेट संघ बिलासपुर के मयंक अंडर 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट बैंगलोर में दिखाएंगे जलवा
क्रिक्रेट संघ बिलासपुर के लिए बहुत ही गर्व करने की बात है कि बिलासपुर के खिलाड़ी मयंक यादव का चयन अंडर 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट बैंगलोर में हुआ है।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया की मयंक यादव ने सर्वप्रथम बिलासपुर जिला की ओर से खेलते हुए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट में शानदार प्रर्दशन किया था, जिसकी बदौलत छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर -19 टीम में जगह बनाई और स्टेट के कप्तान के रूप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिए।
मयंक ने अंडर 19 कूच बिहार ट्राफी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया. बल्ले से 280 रन बनाए, और गेंदबाजी में 32 विकेट प्राप्त किए जो पुरे भारत में दुसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज निकले.
मयंक ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जगह बनाई और जिसकी बदौलत अंडर 19 इमर्जिंग प्लेयर बैंगलोर में इनका नाम चयन हुआ और हाई परफॉमेंस कैंप जो 10 जुलाई से 4 अगस्त तक बैंगलोर में सम्पन्न हो रहा है जिसमें मयंक सम्मिलित थे।
हाई परफॉमेंस कैंप के पश्चात मयंक का चयन इमर्जिंग टूर्नामेंट टीम ए में चयन हुआ है जो 5 से 31 अगस्त तक बैंगलोर में सम्पन्न होगा।
मयंक यादव को अंडर 19 इमर्जिंग टूर्नामेंट चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, राजुल जाजोदिया,डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ. आर डी पाठक, कमल घोष, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, अभिनव शर्मा, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए बधाई दिए। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया