CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK रग्बी का ब्लॉक स्तरीय आयोजन स्थानीय पुलिस मैदान में संपन्न
शालेय प्रतियोगिता के अंतर्गत रग्बी का ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में 01 अगस्त को आयोजित हुआ.
रग्बी में 14 ,17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग के सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें शा. सूरजमल उ माशा बिल्हा, सेन्ट विन्सेन्ट पलोटी स्कूल, देवकीनन्दन स्कूल, छत्तीसगढ स्कूल, एमएमए पब्लिक स्कूल, आत्मानंद लाला लाजपत, एवं ड्रीमलैन्ड स्कूल ने भाग लिया।
ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन के अआधार पर जिला स्तरीय टीम चयनित हुए। प्रतियोगिता के सफल संचालन में अमित तिवारी, अमित मिश्रा, आसिफ अली, विकास राव, लक्ष्मी उराव, नितिन राव सभी व्यायाम शिक्षक एवं स्टेट रेफ्री शुभम माणिक का विशेष सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य शा. सूरजमल उमा स्कुल बिल्हा थे।