CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK शालेय क्रीड़ा स्पर्धा के वाटरपोलो में बिलासपुर बना चैंपियन
संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा के अंतर्गत तैराकी एवं वाटरपोलो प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई को जिला खेल परिसर बिलासपुर के स्विमिंग पुल में आयोजित किया गया। स्पर्धा में बिलासपुर, जांजगीर चांपा, मुंगेली ,रायगढ़ एवं सक्ति से तैराकों ने भाग लिया।
वाटरपोलो बालक 19 वर्ष में पहला मैच कोरबा व रायगढ़ के मध्य खेला गया. रायगढ़ ने कोरबा के विरुद्ध ७ के मुकाबले 9 गोल करते हुए विजेता रही । दूसरा मैच बिलासपुर और जांजगीर चांपा का रहा जिसमें बिलासपुर ने ० के मुकाबले 17 गोल किये। फाइनल मैच बिलासपुर और रायगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर 9 गोल और रायगढ़ 1 गोल कर पायी. वाटर पोलो में विजेता बिलासपुर जिला रहा और सर्वाधिक गोल बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों द्वारा किया गया. पूरे मैच में बिलासपुर जिला ने 26 गोल किये.
खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजेश साहू, सूरज यादव, अजय त्रिपाठी, दुर्गा यादव, प्रभात गुप्ते, जयश्री यादव, महेश यादव, मनोज कश्यप, किस राम पटेल, का सहयोग रहा ।