CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में सागर, रामजी सुरभि, व सुष्मिता बने विजेता
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में राजनांदगांव जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 29 से 31 जुलाई, तक प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जूनियर (अंडर-19) तथा सब जूनियर (अंडर-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग स्पर्धा आज सम्पन्न हुआ.
राजनांदगांव जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाश चितलांग्या ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पैरा समिति के चेयरमेन राजेश लुनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनांदगांव जिला टेबल टेनिस संघ केवरिष्ठ पदाधिकारी गोविन्द वाडकर ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े, सुरेंदर बग्गा थे।
आज खेले गये फायनल मैच के परिणाम में
जुनियर (अंडर-19) बालक वर्ग विजेता – रामजी कुमार (रायपुर) , उपविजेता- विशाल डेकाटे (रायपुर) स्कोर 4- 3
जुनियर (अंडर-19) बालिका वर्ग विजेता – सुष्मिता सोम (बिलासपुर), उपविजेता – अदिति खूंटिया (बिलासपुर) स्कोर 4 – 0
सब जुनियर (अंडर-15) बालक वर्ग
विजेता – करन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) स्कोर 3 – 1
सब जुनियर (अंडर-15) बालिका वर्ग
विजेता – नेहल वर्मा (बलौदाबाजार) , उपविजेता- अनन्या गोटेकर (राजनांदगांव) स्कोर ३ – 2
प्रतियोगिता में कल खेले गये फायनल मैच के परिणाम में
सीनियर पुरुष एकल वर्ग विजेता – सागर घाटगे (रायपुर), उपविजेता – ए. संतोष (दुर्ग) स्कोर 4 – 2
सीनियर महिला एकल वर्ग विजेता – सुरभि हर्ष साहू (रायपुर), उपविजेता – काज़ल (दुर्ग) स्कोर 4 – 0
होप्स (अंडर-11) बालक वर्ग विजेता – दीक्षांत कुमार जांगड़े (बिलासपुर), उपविजेता- राघव तिवारी (रायपुर) स्कोर 3- 0
होप्स (अंडर-11) बालिका वर्ग विजेता – लावण्या पांडे (रायपुर), उपविजेता – वेदी कच्छवाहा (रायपुर) स्कोर 3 -2
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर, सहायक मुख्य निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर राम सावले एवं अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी हैं । यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।