CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में म्यू थाई एवं थाई बॉक्सिंग सिलेक्शन स्पर्धा श्री गुजराती स्कूल में आयोजित
विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत म्यू थाई एवं थाई बॉक्सिंग खेल की चयन स्पर्धा आज श्री गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का उदघाटन प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव अशोक भाई पटेल ने किया। इस अवसर पर हिन्दी माध्यम शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेष शर्मा, संस्था के रजिस्ट्रार अशोक जाचक, प्रशासक वी के मिश्रा, शाला के PTI एवं ऑफिसियल श्रीनिवास रॉव, वर्षा फुटान, टिकेश्वरी साहू अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल हियाल, अमन यादव, अनिता चौहान, जागेश्वर डडसेना आदि उपस्थित थे।
उक्त चयन स्पर्धा में रायपुर जिले की थाई बॉक्सिंग दल में विभिन्न वजन वर्ग के 18 बालक और 18 बालिकाएं चुनी जाएंगी. जबकि म्यू थाई दल में 10 बालक, 10 बालिकायें चुनी जायेंगी। आज रायपुर जिले की विभिन्न शालाओं के 130 खिलाड़ी, अधिकारी उपस्थित थे। म्यू थाई (अंडर19 बालक-बालिका) एवं थाई बॉक्सिंग (अंडर १७ व १९ बालक-बालिका). खेल की क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 01 अगस्त को श्री गुजराती स्कूल देवेन्द्र नगर रायपुर में ही होगा।