CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस सीनियर एवं होप्स वर्ग के स्पर्धा का फाइनल मुकाबला कल
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वधान में राजनांदगांव जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा होप्स (अंडर-11) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।
राजनांदगांव जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाश चितलांग्या ने जानकारी दी की सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा होप्स (अंडर-11) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के क़्वार्टर फायनल एवं सेमी फायनल के मुकाबले खेले जा चुके हैं तथा फायनल के मुकाबले खेले जाने हैं।
प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए क्वार्टर फाइनल एवं सेमी फायनल मैचों के परिणाम में
सीनियर पुरुष एकल वर्ग:-
क्वार्टर फाइनल–
सागर घाटगे (रायपुर) ने लोकेश जांगड़े (रायपुर) को 4-1 से ,अरिंदम देवनाथ (रायपुर) ने प्रणय चौहान (रायपुर) को 4-2 से, पवन दास (दुर्ग) ने अनमोल जुनेजा (बिलासपुर) को 4-1से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
सीनियर महिला एकल वर्ग
क्वार्टर फाइनल-
सुरभी हर्ष साहू (रायपुर) ने पायल हंसापुरे (बिलासपुर) को 4-0से, सुष्मिता शोम (बिलासपुर) ने अभिज्ञा कन्नोजे (राजनांदगांव) को 4-2 से हराया, काजल(दुर्ग) ने दिव्या आमदे (रायपुर महानगर) को 4-2 से, प्रज्ञा पाठक (दुर्ग) ने दीप्ति मंडावी (कोंडागांव) को 4-2 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
होप्स (अंडर-11) बालक एकल वर्ग
क्वार्टर फाइनल-
आरव जैन (दुर्ग) ने कैलाश गिरी (बिलासपुर) को 3-0 से, दीक्षांत कुमार (बिलासपुर) ने कवीश काला (रायपुर) को 3-2 से, तुषार शोना (दुर्ग) ने शिखर बड़गे (दुर्ग) को 3-0 से तथा राघव तिवारी (रायपुर) ने समर्थ शादिजा (रायपुर) को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफायनल – राघव तिवारी (रायपुर) ने तुषार शोना (दुर्ग) को ३-0 से एवं दीक्षांत कुमार (बिलासपुर) ने आरव जैन (दुर्ग) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
होप्स (अंडर-11) बालिका एकल वर्ग:-
क्वार्टर फाइनल-
लावण्या पांडेय (रायपुर) ने कस्तूरी सांई (बिलासपुर) को 3-0से, के मेघना (बिलासपुर) ने जीवा तिवारी (रायपुर) को 3-1 से, वेदी कच्छवाहा (रायपुर) ने समाया पांडेय (रायपुर) को 3-1 से तथा आरुषि मधरिया (दुर्ग) ने चारवी शुक्ला (रायपुर) को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफायनल – लावण्या पांडेय (रायपुर) ने के मेघना (बिलासपुर) को ३-0 से एवं वेदी कच्छवाहा (रायपुर) ने आरुषि मधरिया (दुर्ग) को ३-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर, सहायक मुख्य निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर राम सावले एवं अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर प्रदीप जोशी हैं । यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।