CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीएससीएस द्वारा तीन दिवसीय पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन का वर्कशॉप आज से शुरू
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा तीन दिवसीय पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन का वर्कशॉप आज से रायपुर में शुरू हुआ. २९,३०,३१ जुलाई तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में ५१ ग्राउंड स्टाफ हिस्सा ले रहे है.
सीएससीएस के सीनियर पिच क्यूरेटर शमीम मिर्ज़ा जो की वर्तमान में शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के भी चीफ पिच क्यूरेटर है के मार्गदर्शन में वर्कशॉप की आज शुरुआत हुई. आज से शुरू हुए शिविर में पहले दो दिन थ्योरी और पीपीटी के माध्यम से क्लासेस लिए जायेंगे वही अंतिम दिन प्रैक्टिकल सेशन अंतराष्ट्रीय स्टेडियम नया रायपुर में संपन्न होगा.
आज के शिविर में क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट के हिसाब से बेहतरीन पिच, पिच को बनाने का सही तरीका, घास का सिलेक्शन एवं लगाने की विधि, विकेट का नवीनीकरण और आउटफील्ड की देख रेख, आदि विषयो से जुड़ी जानकारी साझा की गयी. सीएससीएस के सह सचिव जीएस मूर्ति द्वारा सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और पुस्तिका का वितरण किया गया.