CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK हरेली पर बिलासपुर के बर्जेस अंग्रेजी स्कुल में खेला गया परंपरागत खेल
छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली यहाँ के लोगो के लिए विशेष महत्व रखते है. हरेली पर जहां खेती से सम्बंधित औजारों की पूजा होती है वही साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के कई पारम्परिक खेल जिनमे गेड़ी दौड़, नारियल फेक आदि इस अवसर पर खेले जाते है.
छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली छत्तीसगढ़ के संस्कृति के पहचान हे ई तिहार हमर धरोहर हैं” यह विचार बर्जेस अंग्रेजी स्कुल की प्राचार्या श्रीमती निशिता हंसा दास ने शाला में आयोजित हरेली पर्व पर कही.
बर्जेस स्कुल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से हुई. बच्चो के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया था जिनमे गेड़ी दौड़, रस्सी दौड़ आदि।
इस अवसर पर शाला के शिक्षकों द्वारा विधार्थियो को राज्य की संस्कृति से संबंधित त्यौहार, खेल व व्यंजन पर जानकारियां दी गई । शाला की प्राचार्या द्वारा सभी को फिर से बधाई शुभकामनाए देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।