CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MUNGELI DESK मूंगेली जिला टेबल टेनिस टीम राज्य चैंपियनशिप में हिस्सा लेने रवाना
छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस संघ द्वारा 29 से 31जुलाई तक छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव मे किया जा रहा है. स्पर्धा में भाग लेने मुंगेली की टीम आज रवाना हुई.
स्पर्धा में राज्य के सभी जिलों से 1100 खिलाड़ियो के भाग लेंने की संभावना है। स्पर्धा में पुरुष एकल, महिला एकल , जुनियर एकल, सब जूनियर एकल, होप्स एकल बालक बालिका ईवेंट के मैच खेले जाएंगे।
मूँगेली जिला की टीम ने राज्य स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अच्छी तैयारी की है टीम ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताये।
मुंगेली जिला की सीनियर पुरुष टीम अप उप इस प्रकार है
सीनियर पुरुष टीम
1.गजेंद्र कुमार
2. मुकेश कुमार
3. हीरेन्द्र कुमार
दल प्रबंधक पुन्नीलाल जांगड़े है ।
मूंगेली टीम के प्रतियोगिता में रवाना होने पर श्रीमती वर्षा सिंह ,अध्यक्ष मूँगेली जिला टेबल टेनिस संघ, विजय वर्मा, विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष, सुबोध कुमार सिंह, सचिव, सह सचिव रौनक अग्रवाल, संजय केवर्थ वरिष्ठ सदस्य, सिकंदर खान ,युगल राजपूत, पुनदास, इतवारी, शिवनारायण, मनीराम, ओमप्रकाश वंदे, संयोगिता आदि जिला टीटी संघ ने बधाईया एवम शुभकामनाएं दी।