CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK हरेली पर खेलगाँव में एक दिवसीय महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली पर्व पर एक दिवसीय महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव नवागॉंव के कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि यह स्पर्धा पानी टंकी खेलमैदान खेलगाँव में आयोजित है.
दोपहर 12 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी महिला कबड्डी मैच लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा जो भी महिला टीम प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है वो 9691652454 पर संपर्क कर प्रवेश ले सकते है. स्पर्धा में केवल 12 टीमो को ही प्रवेश दिया जाएगा.
प्रतियोगिता को खिलाड़ियों को प्रेक्टिस के साथ खिलाड़ियों के मनोबल को नयी ऊंचाई देना है जिससे खिलाड़ी अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन राज्य व रास्ट्रीय स्तर पर कर सके.
महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए खेलगाँव सरपंच दरस सिंह श्याम, खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम, सनत पांडेय, रूप सिंह श्याम, राधेश्याम जायसवाल डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल, सिनियर खिलाड़ी गोपाल सिंह श्याम, गोविन्दा जायसवाल, संजय मरावी, अजय श्याम, विक्की जायसवाल, दिनेश बांड, टिल्लू श्याम, अजित श्याम, दीपक साहू, गोपी कैवर्त, सुनील श्रीवास, रोहित साहू आदि जुटे हुए हैं.