CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ KORBA DESK राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य ने 19 स्वर्ण जीते
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा कलकत्ता के सत्यजीत राय इनडोर स्टेडियम में 19 से 23 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में देश भर के 32 राज्यो एवं केंद्रशासित प्रदेश के १५९३ खिलाड़ीयो, 110 प्रशिक्षक एवं 89 रेफरी ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग ८० खिलाड़ीयो ने 4 प्रशिक्षको एवं 2 रेफरी के साथ भाग लिया। छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं सचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि गत माह सम्पन्न हुई 9वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था.
छत्तीसगढ़ को स्पर्धा में आल इंडिया 7वां स्थान मिला
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिंग एवं ततामी इवेंट्स के पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक व म्यूजिकल फार्म्स के इवेंट्स में हिस्सा लिए और राज्य के लिए 19 स्वर्ण, 10 रजत एवं 22 कांस्य सहित 51 पदक जीते।
जिलेवार परिणाम इस प्रकार रहे
रायपुर जिले से 4 स्वर्ण पदक, 7 रजत, 9 कांस्य पदक
स्वर्ण पदक- वानिया साहू, मोनिषा साहू, आदिता वारिक, सावन निर्मलकर
रजत पदक- सुमन साहू, इशिका थॉमस, अलीशा हुसैन, दीप कुमार सिन्हा, अंसार अली, अक्षय अगरकर
कांस्य पदक- वानिया साहू, आदिता नवनीत वारिक, मायुक् सोंनबीरसे, रतन महनन, वैभव गोयल, कृतिका कसेर, सुरभी, अलीशा हुसैन, मयंक सेदरसे, वीरेंद्र कुमार कंवर, रियाशा बाग
कोरबा जिला 8 स्वर्ण, 5 रजत, 4 कांस्य पदक
स्वर्ण पदक- सोमेश साहू, रमनदीप कौर, अनु शर्मा, हिमांशु यादव, श्रेया शुक्ला, कार्तिकेयन, निपति पटेल
रजत पदक- तुषार सिंग, आदित्या पाल, यश श्रीवास्, सोनिया शर्मा, कृष्णा कुमार
कांस्य पदक- पूर्णा साहू, कृष्णा कुमार, शुभि निम्बालकर एवं वेदांत कश्यप
बिलासपुर जिला 2 स्वर्ण पदक
आशीष तिवारी, विपिन कुमार
दुर्ग जिला 4 स्वर्ण पदक एवम 4 कांस्य पदक
स्वर्ण पदक- दृष्टि, ए समीक्षा राओ, तनिशा कोटवानी, रिद्धि अदतिय
कांस्य पदक- अनुज, निहार रंजन, मिशिता , आदित्य
धमतरी जिला 1 कांस्य पदक
आर्यन बंदे कांस्य पदक
रायगढ़ जिला
1 स्वर्ण, 1 रजत 1 कांस्य पदक
विशाल कुमार स्वर्ण, रिसीता ओगरे रजत, अवनी कांस्य पदक
सरगुजा
1 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य पदक
स्वाति राजवाडे स्वर्ण पदक, वर्षा रानी बारा रजत पदक,
वैभव नायक, आदित्य नारायण, शौर्य वर्धन ,कांस्य पदक
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरुदीवान, सहसचिव गौरव कोशले, अजित शर्मा , सन्तोष निर्मलकर, मनीष बाघ, रामकुमार पांडेय, अमरदीप सिंह, ममता सिंह, अमन गुप्ता, व्यंकटेश मानिकपुरी सहित विभिन्न जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सहित वरिष्ठ खिलाडीयो एवं खेलप्रेमियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है।