CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK टी 20 में प्लेट कंबाइंड को लीड करेंगे बिलासपुर के सन्नी पांडेय, १६ सदस्यीय टीम की सूची जारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टी २० टूर्नामेंट के बाद प्लेट कंबाइंड टीम का गठन कर दिया गया. १६ सदस्यों की टीम लाइन अप सीएससीएस द्वारा जारी किया गया है.
टीम का चयन अन्तर डिस्ट्रिक्ट में परफॉरमेंस के आधार पर किया गया है. प्लेट कॉम्बीनेड टीम की कमान बिलासपुर के आल राउंडर सन्नी पांडेय को सौंपा गया है. ज्ञात हो की सन्नी ने अंडर २३ में अपने कप्तानी में बिलासपुर को विनर बनाया था
टीम लाइन अप में सन्नी पांडेय कप्तान, मनोज सिंह कीपर, आलोक साहू कीपर, आयुष पांडेय, कीवनुर छाबड़ा , अभिमन्यु सिंह, अब्दुल अनस खान, पवनदीप सिंह, सौरव मजूमदार , आशीष चौहान, प्रशांत साईं, दीपक बघेल श्रेयस सुंदरम, पवन महंत, साहिल पूरी, और परिवेश धर शामिल है.