CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय भाला फ़ेंक स्पर्धा 7 अगस्त को बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओलंपिक 2021 में भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के मेडल प्राप्त करने के 1 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस 7 अगस्त को मनाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बांबरा के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के अवसर पर विभिन्न वर्गों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
जिला एथलेटिक संघ बिलासपुर द्वारा 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न वर्ग जिसमे 16,18,20,23 एवम सीनियर वर्ग बालक/ बालिका/पुरुष/ महिला के लिए आयोजित किया जाएगा.
आयोजम की जिम्मेदारी जिला एथलेटिक्स संघ बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं सचिव अमरनाथ सिंह को दी गई है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से आयोजकों का उद्देश्य खिलाड़ियों में भाला फेंक खेल के प्रति जागरूकता लाना और अधिक अधिक खिलाड़ी को इससे जोड़ना है जिससे इस खेल का विकास होगा. यह आयोजन बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित होंगे, यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी I