CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय एक दिवसीय शतरंज स्पर्धा में योगेश ने मारी बाज़ी
जिला शतरंज संघ बिलासपुर एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में २४ जुलाई को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन लायंस भवन में किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से १०० प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति लायन गुरदीप सिंह आजमानी थे, जो की पूर्व में चेस के नैशनल चैम्पीयन रहे है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम के प्रायोजक तक्षशिला कोचिंग के निर्देशक कपिल अग्रवाल मौजूद थे।
यह स्पर्धा स्विस लीग पद्धति से अंतराष्ट्रीय नियमावली द्वारा सात राऊंड में खेले गये। स्पर्धा में 7 में 6 जीत एवं एक ड्रा के साथ प्रथम योगेश देवांगन ,दूसरे रुपेश मिश्रा एवं तीसरे स्थान पर 6 अंको के साथ अनुभव पटेल रहे। सभी विजेताओं को क्रमशः 4000 ₹,2000₹,1000₹की नगद पुरस्कार एवं ट्राफ़ी से सम्मानित किया गया।
विशेष आयु वर्ग जिनमे ८,११,१४, और 17 वर्ष में क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,एवं तृतीय स्थान पर आद्या त्रिपाठी, अद्विक अग्रवाल ,परम निशांत जोशी, अद्वित पाण्डेय ,अद्विका पाण्डेय ,रिमेश कालो, अनुज शर्मा , हरशित् गुप्ता , सार्थक देशमुक, प्रशांत ध्रुवंशी , प्रसन्न शुक्ला, एवं अर्पित सिंह विनर रहे. बेस्ट महिला का खिताब सानिया ध्रुवंशी व वरिष्ठ खिलाड़ी में बी.एन अग्रवाल रहे। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के ओरबिटर दुर्ग के रॉकी देवांगन एवं मुंगेली से ओम् प्रकाश थे। यह जानकारी बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट चेस असोसीएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल एवं सचिव विक्रांत कक्कड़ ने दिया.