CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ CENTRAL DESK एन.सी.ए. की लेवल 3 कोचिंग में जीजीयू के डॉ रत्नेश ने बायोमैकेनिक्स प्रिंसिपल्स पर दिया अपना व्याख्यान
बी.सी.सी.आई. द्वारा एन.सी.ए. (नेशनल क्रिकेट एकेडमी), बैंगलोर में लेवल 3 कोचिंग कोर्स आयोजित किया गया था, जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्व विद्यालय बिलासपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग में पदस्थ डॉ रत्नेश सिंह ने बायोमेकेनिक्स विषय पर विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर व्याखान दिया।
बी.सी.सी.आई. का क्रिकेट के लिए यह सबसे उच्चतम कोचिंग कोर्स है। डॉक्टर सिंह ने अपने प्रेजेंटेशन में बायोमेकेनिक्स और उनके प्रिंसिपल्स क्रिकेट में बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग में प्रभाव पर विस्तार से अपनी बात को रखे.
१८ से २३ जुलाई तक चले इस विशेष शिविर में बीसीसीआई के १५ लेवल २ कोचेस को आमंत्रित किया गया था. आमंत्री कोचेस में २ पूर्व भारतीय खिलाड़ी एवं ६ कोच विभिन्न आईपीएल से सम्बंधित थे.
क्रिकेट को आज हम कई उच्च प्रतिमानों में खेलते हुए पाते है. कोचेस वास्तव में खिलाड़ियों के बेटर टेक्निकल एस्पेक्ट को सुधारने और खामियों को साइंटिफिकली वर्क आउट से दूर करने में लगे रहते है. कोचेस में खेल के सम्बन्ध में साइंटिफिक एप्रोच और उन्हें टेक्निकली अपडेट करने में डॉक्टर सिंह के फैकल्टी के रूप में जो स्पेशल टिप्स और जानकारी दिया गया है उससे निश्चित ही फायदा कोचेस और भारतीय क्रिकेट को मिलेगा.