CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ MUNGELI DESK जिला रैंकिंग टेबल टेनिस में गजेंद्र , मांशु एवम मालती बने चैंपियन
मूँगेली जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रथम मुंगेली जिला रैंकिंग चैम्पियंशिप का आयोजन 23 व 24 जुलाई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंड़खामहि में किया गया । स्पर्धा में 26 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल , उपाध्यक्ष ,मूँगेली जिला टेबल टेनिस संघ, विशिष्ट अतिथि सिकंदर खान , विशिष्ट सदस्य , मूँगेली जिला टेबल टेनिस संघ ,कार्यक्रम में अध्यक्षता जितेंद्र मोहरे , व्याख्याता , शा. उ.मा. शाला गोंड़खामहि ने किया। स्पर्धा छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस संघ के निर्देशन में आयोजित हुआ। उत्कृष्ट चयनित खिलाड़ी 28 जुलाई से आयोजित राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता राजनांदगांव में मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
सब जूनियर बालिका ( 19 वर्ष से कम)
प्रथम – मालती
द्वितीय – आसीन
तृतीय – प्रीति
चतुर्थ – थर्मिन
सब जूनियर बालक वर्ग ( 15 वर्ष से कम )
प्रथम – मांशु
द्वितीय – परमेश्वर
तृतीय – गेंदलाल
चतुर्थ – रूपेश कुमार
पुरुष सीनियर वर्ग
प्रथम – गजेंद्र कुमार
द्वितीय – मुकेश कुमार
तृतीय – हीरेन्द्र कुमार
चतुर्थ – हामेष कुमार
सभी विजेता खिलाड़ियो को शील्ड , मोमेंटो , मेडल्स एवम प्रमाण पत्र दिया गया । स्पर्धा के मुख्य निर्णायक पुन्नीलाल जांगडे, ऑफिसियल पुनदास , इतवारी , मनीराम , शिवनारायण एवम संयोगिता थे। सभी अतिथियों को सुबोध कुमार सिंह ,सचिव , मूँगेली जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा स्मृति चिन्ह मोमेंटो भेंट किया गया। स्पर्धा का धन्यवाद ज्ञापन पुनदास पाटले विशिष्ट सदस्य ,मूँगेली जिला टेबल टेनिस संघ ने किया ।