CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAJNANDGAON DESK मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता उदघाटित
राजनांदगाव जिला हॉकी के तत्वावधान में मानसून लीग हॉकी प्रतियोगिता हरिनारायण धकेता अध्यक्ष, नगर पालिका निगम राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य, मन्ना यादव उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग की अध्यक्षता, तथा हॉकी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी, दौलत चंदेल, भूषण साव, लक्ष्मण यादव के विशिस्ट आतिथ्य में शुरू हुआ।
आज के मुख्य अतिथि श्री धकेता ने अपने उत्बोधन में कहा की पहले शीत और ग्रीष्म ऋतु में ऐसा मैच देखने को मिलता था किंतु आज वर्षा ऋतु में भी ऐसे आयोजन को देखने को मिल रहा यह राजनांदगांव के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजनों से राजनांदगांव में अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकलेंगे इसी के साथ आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए शुभकामनाये दी व सफल आयोजन के लिए बधाई दिए।
मेजबान राजनांदगांव और रायपुर की शानदार जीत
आज का पहला मैच एमसी इलेवन राजनांदगांव विरुद्ध रायगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें एम सी इलेवन राजनांदगांव ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10 गोल से जीत हासिल की. दूसरे मैच में रायपुर विरुद्ध कवर्धा के मध्य खेला गया जिसमें हॉकी रायपुर ने शुरुआत से अपना दबाव बनाए रखा था और मैच के मध्यंतर के पहले तक रायपुर 1 के मुकाबले 5 गोल से बढ़त बना रखी थी। कवर्धा ने लगातार गोल करने का प्रयास करने में लगे रहे किन्तु रायपुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 के मुकाबले 15 गोल से जीत हासिल की।
समारोह में उपस्थित हुए अतिथि
उक्त उद्धघाटन समारोह में प्रमुख रूप से दौलत चंदेल वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी, अनुराज श्रीवास्तव, गुणवंत पटेल, सचिन खोबरागड़े,अमित माथुर, प्रिन्स भाटिया,विष्णु सिन्हा, जग्गा यादव,दिलीप रावत किशोर धीवर,खुशाल यादव, राजेश निर्मलकर, शकील अहमद, अभिनव मिश्रा राजकुमार झा,कृष्णा यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कल 4 मैच खेला जाएगा जिसमे पहला मैच 1 बजे डीएचए राजनांदगांव विरुद्ध कवर्धा होगा. दूसरा मैच 2 बजे से राजनांदगांव इलेवन विरुद्ध रायपुर एवं तीसरा मैच 3 बजे नागपुर विरुद्ध रायगढ़ के मध्य होगा. दिन का चौथा मैच 4 बजे से एम सी इलेवन विरुद्ध दुर्ग के मध्य खेला जाएगा.