CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK प्रो कबड्डी टीम यूपी योद्धा से जुड़ा बिलासपुर का यह खिलाड़ी , हुनर पर लगी लाखो की बोली
कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर के स्टार हरफनमौला कबड्डी खिलाड़ी दुर्गेश नेताम को प्रो कबड्डी सीजन 9 के लिए यूपी योद्धा की टीम ने 8.78लाख में खरीद कर अपनी टीम साथ अनुबंध किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुये बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि मूलतः कोटा ब्लॉक के आदिवासी अंचल ग्राम करपीहा के रहने वाले दुर्गेश जो कि कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा में अभ्यास करते है और बिलासपुर जिले की टीम की ओर से खेलते है.
दुर्गेश नेताम कबड्डी खेल के एक हरफ़नमौला खिलाड़ी है जिनके शानदर खेल की बदौलत इसी साल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा की कबड्डी टीम को ब्रॉन्ज़ मैडल जिताने में अहम भूमिका निभा चुके है.
यूपी योद्धा की टीम ने बतौर रेडर दुर्गेश को शामिल किया
दुर्गेश के प्रभावी परफॉरमेंस के वजह से प्रो कबड्डी लीग के यूपी योद्धा की टीम ने बतौर रेडर अपने साथ 8.78 लाख रु में अपनी टीम के साथ अनुबंध किया है. इससे पहले दुर्गेश यूपी योद्धा टीम की प्रैक्टिस कैम्प में भारत के स्टार कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल के साथ कैम्प में अभ्यास कर रहे थे जो मेरठ उत्तरप्रदेश में लगा था.
प्रो कबड्डी लीग में चयन होने वाले दुर्गेश छत्तीसगढ़ के दूसरे खिलाड़ी है
दुर्गेश प्रो कबड्डी लीग में चयन होने वाले बिलासपुर जिला व छत्तीसगढ़ के दूसरे खिलाड़ी है इससे पहले 2014 में बंगाल वारियर्स ने कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर के हितेश पटेल को 3 लाख रु में खरीदा था. प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में यूपी योद्धा टीम में शामिल होकर दुर्गेश नेताम ने बिलासपुर जिले के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.
दुर्गेश की सफलता पर इन्होने दिया बधाई
दुर्गेश की सफलता पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा , उपाध्यक्ष सौरभ राय, एन आई एस कबड्डी कोच खेल एंव युवा कल्याण विभाग बिलासपुर दिल कुमार राठौर ,कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर कबड्डी प्रशिक्षक हेमन्त यादव, बिलासपुर जिला सहायक क्रीड़ा अधिकारी अवध राम चंद्राकर ,एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल, व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ ,महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन, रेफ़री बोर्ड चैयरमेन हरबंस कस्तूरिया, पुन्नी राम साहू, प्रदीप सिदार, खगेश नेताम आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है
That’s great man
Keep doing hard work