CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा २९ से राजनांदगाव में
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में राजनांदगांव जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 29 से 31 जुलाई, तक प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता २०२२ का आयोजन बास्केट बाल हाल, दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव में किया जा रहा है.
स्पर्धा में २९ जुलाई को सीनियर (पुरुष / महिला) एवं होप्स (अंडर-११) ke एकल वर्ग (बालक/बालिका) प्रतियोगिता खेले जायेंगे. ३० जुलाई को जुनियर (अंडर-१९) एवं सब जुनियर की स्पर्धाए ३१ जुलाई को जुनियर (अंडर-17) एवं कैडेट ( अंडर- 13) एकल वर्ग (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता होंगे ।
उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने जानकारी दी की वर्ष 2020 से कोविड के कारण राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका था जिसको इस वर्ष फिर से आरम्भ किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से कुल मिलाकर लगभग 150 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। यह प्रतियोगिता एकल इवेंट्स में सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल , जुनियर (अंडर-19) बालक एकल, जुनियर (अंडर-19) बालिका एकल, जुनियर (अंडर-17) बालक एकल, जुनियर (अंडर-17) बालिका एकल, सब जुनियर (अंडर-15) बालक एकल, सब जुनियर (अंडर-15) बालिका एकल, कैडेट (अंडर-13) बालक एकल, कैडेट (अंडर-13) बालिका एकल, होप्स (अंडर-11) बालक एकल तथा होप्स (अंडर-11) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 12 वर्गों में आयोजित की जायेगी।
स्पर्धा में विभिन्न जिलों के पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे तथा प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि कि अंतिम तिथि २५ जुलाई है। उपरोक्त जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।
1 Comment