CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीएससीएस द्वारा विभिन्न ऐज कैटेगरी में स्टेट टीम कैम्प के लिए चयनित विमेंस खिलाड़ियों की सूची जारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा विभिन्न ऐज कैटेगरी में आयोजित विमेंस ट्रायल जो को ३ और ४ जुलाई को रायपुर में लिया गया था. ट्रायल में परफॉरमेंस के आधार पर अंडर १६, १९, २३ और सीनियर टीम की घोसणा कर दिया गया है.
सीएससीएस द्वारा जारी टीम की सूची इस प्रकार है.
सीएसबी के सभी वर्गो में मिलाकर 22 महिला खिलाड़ियों का चयन स्टेट टीम कैंप में
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 30 जून को महिला अंडर 16, 19, 23 और सीनियर का ट्रायल कराया गया. जिसमें 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और ट्रायल के पश्चात छत्तीसगढ़ स्टेट ट्रायल के लिए चयन किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 4 जुलाई को रायपुर के आरडीसीए मैदान में ट्रायल लिया गया जिसके पश्चात ही स्टेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
महिला अंडर 16 में चांद चेलक , गीत डहरिया, इशिका शिंडे और यति शर्मा का चयन किया गया है।
महिला अंडर 19 में ऐश्वर्या सिंह, देवकी यादव, जैसमिन पटनायक, महक ठाकुर, रिमी गिडियन और शिखा यादव का चयन।
महिला अंडर 23 में निशिका ओत्तलवार, दुर्गेश नंदिनी साहू,कामना यादव और संजीत पटेल का चयन किया गया । महिला सीनियर में जागेश्वरी पटेल, महेश्वरी कश्यप, प्रतिज्ञा सिंह, श्रध्दा वैष्णव, शिल्पा साहू, शिवि पांडे, सृष्ट्री शर्मा और यशी पांडे का चयन हुआ है।
सभी चयनीत महिला खिलाड़ियों का सर्वप्रथम स्टेट कैंप लगाया जाएगा और कैंप के प्रदर्शन पश्चात ही छत्तीसगढ़ स्टेट की महिला टीम बनाई जाएगी।
सभी खिलाड़ियों को महिला अंडर-16, अंडर 19, अंडर 23 और सीनियर स्टेट टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, और सोनल वैष्णव इन सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दिए।