CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा बिलासपुर में २४ को
पहली बार बिलासपुर में आयोजित हो रहे जीएनएस कप राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा २४ जुलाई को आयोजित है. बिलासपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता राज्य शतरंज संघ के मार्गदर्शन में संपन्न होगा. एक दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता लायंस भवन सीएमडी चौक बिलासपुर में रखा गया है.
स्पर्धा में शामिल होने की अंतिम तिथी २० जुलाई थी. स्पर्धा में विनर खिलाड़ियों को क्रमश ४००० से ४०० तक नगद पुरुष्कारो के साथ मैडल से भी सम्मानित किया जायेगा. स्पर्धा 5 से ७ राउंड में स्विस पद्धति से खेले जायेंगे. सभी प्रतिभागियों को ९ बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा. स्पर्धा की विधिवत शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के बाद १० बजे से होगा. टूर्नामेंट में बेस्ट महिला और बुजुर्ग खिलाड़ी के लिए विशेष इनाम रखे गए है.
बिलासपुर जिला शतरंज संघ शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने एवं शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को आवश्यक रूप से एआईसीएफ से पंजीकृत होना सुनिश्चित किया है. प्रतियोगिता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी नवीन कुमार अग्रवाल से लिया जा सकता है.