CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK पिथौरा के कसहीबाहरा स्कूल में इंटरनेशनल चेस डे मनाया गया
शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में इंटरनेशनल चेस डे धूमधाम से मनाया गया. छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव एवं संस्था प्रमुख हेमन्त खुटे की अगुवाई में प्राथमिक शाला एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति में केक काटकर इस दिन को मनाया गया।
संस्था प्रमुख हेमन्त खूंटे ने इंटरनेशनल चेस डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज शारीरिक खेल के अलावा मानसिक खेल के रूप में शतरंज अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रतिष्ठित हो चुका है. छात्र जीवन से ही विद्यार्थियों को शतरंज खेल के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक हितेश पटेल ने कहा कि मानसिक खेल खेलने से बच्चों में तार्किक क्षमता बढ़ती है और गणित व विज्ञान जैसे कठिन विषयों में उनकी पकड़ मजबूत बनती है। शिक्षक घनश्याम ठाकुर ने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जिसे हम सहजता से बच्चों को सीखा सकते हैं। प्रत्येक शनिवार को बेग लेस डे में शतरंज को मनोरंजक खेल के रूप में शामिल किया जा सकता है क्योंकि यह खेल बच्चों के लिए विशेष उपयुक्त है।
इस दौरान स्कूली बच्चों को शतरंज के बारे में बेसिक जानकारी दी गई। हेमन्त खूंटे ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की महत्वाकांक्षी योजना पायलट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स के तहत पंजीकृत है। बच्चे जल्द ही सर्टिफिकेशन कोर्स के रूप में इसकी पढ़ाई स्कूल में ही कर सकेंगे। इसका विशेष लाभ स्कूली बच्चों को मिलेगा क्योंकि ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा बच्चों को बेसिक व एडवांस कोर्स का प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था लागू की गई है जिससे स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ेगा.