CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK सेकरसा के मैदान में खेलने खिलाड़ियों को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतज़ार, मरम्मत की है बेहद धीमी रफ़्तार
बिलासपुर में रेलवे का क्रिकेट मैदान सेकरसा बेहतरीन सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रेनोवेशन की प्रक्रिया से गुजर रहा है. बीते जून महीने तक इस मैदान में आवश्यक मरम्मत का कार्य संपन्न होना था जो अभी तक अधूरा है. मैदान न समतल हुआ है और न ही इसमें घास लग पाए है.
अंतराष्ट्रीय मानक की सटीक साइज में यह ग्राउंड बिलकुल फिट बैठता है। ग्राउंड चारो तरफ से 90 मीटर के साइज में हैं। नए रेनोवेशन के तहत मैदान में हाइड्रोलिक पॉप अप स्प्रिंकलर, पुरे मैदान को लश ग्रीन बनाने के लिए नयी मिट्टी के साथ घास भी लगाए जाने हैं, साथ ही जिम का एक्सटेंशन भी किया जाना है।
मैदान को पुरे तरह से तैयार होने में अभी और वक़्त लगेगा इस सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारी श्री तन्मय माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया की बरसात की वजह से ग्राउंड के मरम्मत के कार्य में देरी हुआ है. आगामी समय में जल्द थोड़ा सूखा समय मिलते ही मिटटी को समतल करते हुए घास लगा दिए जायेंगे. श्री माहेश्वरी के अनुसार आगामी अक्टूबर तक ग्राउंड खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार होने की सम्भावना है.
मैदान में जो अब तक काम हुए है उसकी गति को देखकर ऐसा लगता है की इसमें और समय लग सकता है. खिलाड़ियों को इस मैदान में प्रैक्टिस करने में करना पड़ेगा थोड़ा और इंतज़ार.
1 Comment