CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK टीम चेस सिटी द्वारा आयोजित शतरंज स्पर्धा में 70 खिलाड़ियों ने किया शिरकत
अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य पर रायपुर जिला शतरंज संघ और टीम चेस सिटी द्वारा राजधानी में शतरंज स्पर्धा का आयोजन घड़ी चौक के पास स्थित फूड लाइब्रेरी में किया गया।
स्पर्धा में 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे ओपन में प्रथम स्थान पर दिव्यांश नाहटा, द्वितीय शुभम बसोने, तृतीय राज पटेल व चतुर्थ परेश बुधवानी रहे।
अंडर 9 कैटेगरी में प्रथम प्रणव अग्रवाल व द्वितीय शिल्प कुमार रहे। अंडर 15 में शुभांकर ने प्रथम तथा मो. सालिक ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं गर्ल्स ओपन में प्रथम सौम्या एवं द्वितीय सानिया ने बाजी मारी।
रायपुर शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने सफल आयोजन पर बधाई दिए। टीम चेस सिटी रायपुर आने वाले समय में भी अन्य शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। उक्त जानकारी आयोजक विनेश दौलतानी द्वारा दिया गया.