CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK सीनियर रास्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना
69 वी सीनियर रास्ट्रीय पुरूष कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की कबड्डी टीम हरियाणा रवाना होंगे. इस अवसर पर चयनित पुरुष कबड्डी खिलाड़ियों को किट व ट्रैकसूट वितरण किया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि 69 वी सिनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 जुलाई तक चखरी दादरी हरियाणा में आयोजित है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की सिनियर पुरुष कबड्डी टीम का दस दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला खेल परिसर के इनडोर बैडमिंटन हाल में किया गया था. सभी चयनित खिलाडीयो को टीम में आपसी तालमेल बैठाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया तथा खेल कौशल स्किल से कबड्डी कोच द्वारा अवगत कराया गया.
ज्ञात हो की गत वर्ष छत्तीसगढ़ की कबड्डी टीम ने अपने पूल में विनर रहते हुये प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था. इस साल भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ परिवार द्वारा दिया गया.
कप्तान ख़ुसराम के नेतृत्व में टीम करेंगे प्रदर्शन
चयनित खिलाड़ियों में वीरेंद्र खुसराम (कप्तान), सोमू नेताम, दुर्गेश नेताम, दुर्गेश साहू, रेहान खान, शुभम निर्मलकर, उमेश पोर्ते, सुरेन्द कवर, शुभम, राजेन्द्र यादव, व संस्कार मिश्रा शामिल है. टीम के कोच पुलिस विभाग में पदस्थ गौर चंद्र मिश्रा व मैनेजर रेलवे पुलिस में पदस्थ अभिषेक पांडे है.
खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए इन्होने दी बधाई
कबड्डी प्रशिक्षण शिविर समापन व किट वितरण के दौरान अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा, सचिव प्रदीप यादव, एनआईएस कबड्डी कोच खेल एंव युवा कल्याण विभाग बिलासपुर दिल कुमार राठौर, व्यायाम शिक्षक केपी कश्यप, कृष्णा पटेल, महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू, व्याख्याता पीएल कर्ष, माया राम जयसवाल, सुमन सूरज व रजनीश कैवर्त उपस्थित थे सभी ने खिलाड़ीयो को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है.