CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ DESK BILASPUR DESK संदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने नेशनल कराते चैंपियनशिप मे जीता 2 रजत और 3 कांस्य
बिलासपुर के बीआर यादव स्टेडियम बहतराई मे 15 और 16 जुलाई तक आयोजित हुई नेशनल कराते चैंपियनशिप मे संदीपनी पब्लिक स्कूल के २६ खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमे स्कुल के खिलाड़ियों ने २ रजत और ३ कांस्य पदक जीता.
वंदितासिंह राज और समृद्धि राज को रजत पदक वही हर्षिता सिंह राज, दीपिका सिंगवानी, एवं सांशुभ पाटले ने कास्य पदक जीता. संदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने पहली बार नेशनल कराते प्रतियोगिता मे भाग लिया और बहुत ही कम समय मे इसके लिए तैयार हुए ।
संदीपनी अकादमी के डायरेक्टर महेन्द्र चौबे ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुये कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है की संस्था के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. स्कूल के प्रिंसिपल देबोज्योति ने कहा की स्कुल से नेशनल मैडलिस्ट बच्चे निकल रहे है यह स्कुल के लिए गर्व की बात है साथ ही मैडल से चुके खिलाड़ी आगे के लिए और मेहनत कर मैडल लाने की बात कही.
प्राइयोगिता के दौरान नर्सिंग डिपार्टमेंट की वाईस प्रिंसिपल आर एस सेल्वी , आईटीआई डिपार्टमेंट के एचओडी सुनील प्रजापति एवं बी मृणालिनी का विशेष सहयोग रहा। यह सम्पूर्ण जानकारी स्पोर्ट टीचर लखन लाल देवांगन ने दी और कहा की आगामी समय में स्कुल बेहतरीन खिलाड़ियों की खेप तैयार करते रहेंगे जो हर स्तर पर अपने परफॉरमेंस शहर और प्रदेश का नाम रौशन करेंगे.