CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
EXCLUSIVE INTERVIEW कॉमन वेल्थ के बैडमिंटन कोर्ट पर छत्तीसगढ़ की आकर्षि दिखाएंगी अपने जोरदार खेल का जलवा
छत्तीसगढ़ से बैडमिंटन में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षि कश्यप आगामी कॉमन वेल्थ गेम्स में भारतीय टीम की ओर से मैडल के लिए दावेदारी प्रस्तुत करेंगी. आकर्षि छत्तीसगढ़ से ऐसी खिलाड़ी है जो २०१९ से लगातार राष्ट्रिय बैडमिंटन की रेटिंग्स में नंबर १ खिलाड़ी है.
२१ वर्षीय इस बेहतरीन टैलेंटेड बैडमिंटन की खिलाड़ी कॉमन वेल्थ पर फोकस करते हुए सिंगापुर और मलेशियाओपन को स्किप करते हुए अपने खेल पर फोकस कर रही है जिससे भारत के मैडल की दावेदारी पक्की हो सके.
भारत की ओर से १० सदस्यों की टीम जिनमे ५ मेंस और ५ विमेंस हिस्सा बनेंगे. कॉमन वेल्थ में जाने से पहले १८ से २४ जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित टीम इंडिया के कम्प में सभी खिलाड़ी भाग लेंगे. २५ जुलाई को भारतीय दाल बर्घिंघम के लिए रवाना होंगे. कॉमन वेल्थ में भारतीय टीम का सफर २८ जुलाई से शुरू होगा.
आकर्षि छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले से है और उन्होंने शुरूआती कोचिंग संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में लिया है. बाद के समय में आकर्षि गोपीचंद अकादमी और पादुकोणे अकादमी में अपने खेल को निखार चुकी है. फिलहाल हैदराबाद के सुचित्रा बैडमिंटन अकादमी में प्रैक्टिस करती है.
आज आकर्षि से कॉमन वेल्थ में जाने से पूर्व हुए बातचीत में उन्होंने बताया कि खिलाड़ी के लिए ट्रेनिंग जितना मायने रखता है, उससे भी ज्यादा लगातार फोकस्ड रहते हुए कंसिस्टेंट परफॉर्म करना बहुत बड़ी चुनौती होती है. छत्तीसगढ़ से आकर्षि के अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन परफॉरमेंस से निश्चित ही यहाँ खेलने वाले युवाओ को बहुत प्रेरणा मिलेगी. छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ भी आकर्षि के कॉमन वेल्थ में भारतीय टीम में शामिल होने और शानदार परफॉरमेंस की उम्मीद के साथ बधाई दिए.