CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK चेस ओलम्पियाड की टार्च रिले की अगुवाई करने ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से का एयरपोर्ट पर जोशीला स्वागत
चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने वाले 44 वें चेस ओलम्पियाड की टार्च रिले की अगुवाई करने के लिए ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से रायपुर पंहुच चुके है। श्री थिप्से के रायपुर आगमन पर एयरपोर्ट में उनका जोशीला स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में टार्च रिले का शुभारंभ विश्वनाथन आनद के हांथो मशाल सौंपकर किया था, जो दिल्ली से विभिन्न प्रान्तों से गुजरती हुई 16 जुलाई को सुबह 9 बजे भुनेश्वर से रायपुर पहुंचेगी।
प्रवीण थिप्से की अगुवाई में यह मशाल रिले एअरपोर्ट से शुरू होकर तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक व पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम पहुंचेगी।जहां कार्यक्रम का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस कार्यक्रम में खेलप्रेमी, शतरंज खिलाड़ी व स्कूली बच्चे प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि शतरंज के होनहार खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए 20 बच्चों से एक साथ श्री थिप्से साइमल टेनियस मैच खेलेंगे। इस अवसर पर ब्लिट्ज शतरंज स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है।