CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ RAIPUR DESK चेस ओलम्पियाड मशाल रिले के अवसर पर रायपुर में हो रहा भव्य आयोजन
महाबलीपुरम में आयोजित होने जा रही शतरंज ओलम्पियाड को लेकर मशाल रिले देश के प्रमुख शहरों से गुजरता हुआ 16 तारीख को रायपुर पहुंच रहा है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से अंडर 15 आयु समूह के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि महासमुंद ट्रॉफी के बाद से जिले में लगातार नवोदित शतरंज खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हाल ही में जिले से 10 खिलाड़ियों ने राजनांदगांव में आयोजित चेस ओलम्पियाड विजिट के लिए आयोजित राज्य चयन स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व किया था।
टॉर्च रिले ब्लिट्ज टूर्नामेंट में जिले से 15 खिलाड़ी करेंगे शिरकत
16 तारीख को रायपुर में होने जा रही ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही जिले की टीम में अभिवादन प्रधान, अभिनंदन प्रधान,मेहुल कर,कृष्णा साहू,चंदन विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, क्षितिज पटेल,अंकुर ध्रुवंशी, रुद्र अभिषेक प्रधान,सौम्य कुमार साहू,मोक्ष गोलछा, ईशा गोलछा,अनीश घोडेसवार,अथर्व खूंटे, युगल किशोर प्रधान एवं दीपांशु पटले शामिल है।
सहभागिता कर रहे सभी खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू ,खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।