CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK संदीपनी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी कराते नेशनल मे दिखाएंगे अपना दम
स्व बीआर यादव स्टेडियम बहतराई मे 15 से 16 जुलाई तक आयोजित नेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए संदीपनी पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्रा खिलाड़ी नेशनल कराते प्रतियोगिता मे अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार है.
पिछले दो महीनों से संदीपनी स्कूल मे खिलाड़ी कराते का अभ्यास कर रहे है. प्रतियोगिता के लिए २६ खिलाड़ी स्कुल से भाग ले रहे है. इस अवसर पर संदीपनी अकादमी के डायरेक्टर महेन्द्र चौबे ने कहा की ये हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है की स्कूल से खिलाड़ी कराते नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुये है.
पहली बार स्कूल से २६ खिलाड़ी क्षात्र नेशनल प्रतियोगिता मे भाग लेने से संदीपनी स्कूल के प्रिंसिपल देवोज्योति ,अनिल प्रजापति एवं सभी विभाग के एचओडी ने हर्ष व्यक्त किया. संदीपनी पब्लिक स्कूल के कराते कोच फ़िज़ा बानो भी इस दौरान मौजूद रही.
प्रतियोगिता में शामिल है ये खिलाड़ी
प्रतियोगिता मे भाग ले रहे खिलाड़ियों में धैर्य नायक ,दीपिका सिंह वानी ,अमन विश्वकर्मा ,सुखप्रित कौर ,प्रगति सिंह, ख्याति सिंह, दिव्यांशु महादेवा, वंश पटले ,सांशुभ पाटले, नमन कुमार ,समृद्धिराज वंदिता सिंह राज ,हर्षिता सिंह राज, अनुकूल सिंह, अक्षत प्रजापति, अभय सूर्य ,बी आश्विन वर्मन, प्रेम कुमार सोनी ,आदित्य पटेल, योगलक्ष्मी साहू ,चंद्रशेखर पटेल, मयंक चतुर्वेदी, अनत मार्शल ,रिया साहू ,आर्यन टंडन, प्रत्युश नापित शामिल है. यह सम्पूर्ण जानकारी संदीपनी स्कूल के स्पोर्ट टीचर लखन लाल देवांगन ने दी ।