CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL..VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रकाश ने जीता गोल्ड
तीसरा छत्तीसगढ़ राज्य पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप बीते ९ और १० जुलाई को आयोजित था. यह प्रतियोगिता रायपुर में खेला गया. बिलासपुर के पावर लिफ्टर प्रकाश राव प्रतियोगिता में ५५५ किलो वजन उठाते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
टी.एस प्रकाश राव जो कि बिलासपुर में रेलवे में कार्यरत है, पूर्व में इंडियन बास्केटबॉल टीम के कप्तान रह चुके है. प्रकाश ने अपने लिफ्ट में २०५ केजी स्कॉट, १६० किलो बेंच प्रेस, और १९० किलो डेडलिफ्ट में वजन उठाकर ये उपलब्धि हासिल किये. १२० किलो वेट कैटेगरी में खेल रहे प्रकाश इससे पहले कलकत्ता में हुए नेशनल चैंपियनशिप में भी अपने खेल का जलवा बिखेर चुके है.