CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK जीजीयू के डॉ रत्नेश बायोमेकेनिक्स विषय पर एन.सी.ए में विजिटिंग फैकल्टी हेतु आमंत्रित
बी.सी.सी.आई. द्वारा एन.सी.ए. (नेशनल क्रिकेट एकेडमी), बैंगलोर में लेवल 3 कोचिंग कोर्स आयोजित किया गया है. जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्व विद्यालय बिलासपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग में पदस्थ डॉ रत्नेश सिंह, को बायोमेकेनिक्स विषय पर व्याख्यान देने के लिए विजिटिंग फैकल्टी हेतु आमंत्रित किया गया है।
बी.सी.सी.आई. का क्रिकेट के लिए यह सबसे उच्चतम कोचिंग कोर्स है। क्रिकेट को आज हम कई उच्च प्रतिमानों में खेलते हुए पाते है. कोचेस वास्तव में खिलाड़ियों के बेटर टेक्निकल एस्पेक्ट को सुधारने और खामियों को साइंटिफिकली वर्क आउट से दूर करने में लगे रहते है. कोचेस में खेल के सम्बन्ध में साइंटिफिक एप्रोच और उन्हें टेक्निकली अपडेट करने में डॉक्टर सिंह फैकल्टी के रूप में अपनी सेवा देंगे. डॉ सिंह के अनुभव का फायदा कोचेस और भारतीय क्रिकेट को मिलेगा.
एनसीए में भारतीय क्रिकेट में प्रतिनिधत्व कर चुके कई पूर्व खिलाड़ी इस कोचिंग कोर्स को करने के लिए आ रहे है। डॉ. सिंह पूर्व में कई बार बी.सी.सी.आई. द्वारा एन.सी.ए. (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में आयोजित प्रशिक्षण शिवरों, कोचिंग कोर्सेस एवं ट्रेनर्स के कोर्सेस में भी विजिटिंग फैकल्टी के रूप में कार्य कर चुके हैं। डॉ. सिंह भारतीय क्रिकेट के आठ जूनियर, सीनियर एवं महिला कप्तानों के प्रशिक्षण दे चुके हैं।