CHHATTISGARH DEDICATED REGIONAL SPORTS NEWS PORTAL. VISIT WWW.KHELNEWZ.IN
KHELNEWZ BILASPUR DESK बिलासपुर का ये आल राउंडर क्रिकेटर इंग्लैंड में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए बिखेरेंगे जलवा
शहर के आल राउंडर क्रिकेटर परिवेश आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सपोर्ट टीम में रहे है. मुंबई इंडियंस की ओर से अगले सीजन की तैयारियों के लिए जुलाई में फ्रेंचाइजी ने अपने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को 3 हफ्ते के लिए इंग्लैंड दौरे पर भेजी है, जिसमे परिवेश भी शामिल है.
आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस अपने अगले सीजन की तैयारियों में जुट गया है. ज्ञात हो टीम में शामिल बिलासपुर के परिवेश धर घरेलु क्रिकेट में अंडर 19 और अंडर 25 में खेल चुके है, जिसमें उन्होंने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए रन भी बनाये है एवं विकेट भी चटकाए है। परिवेश मानते है की क्रिकेट में लगातार परफॉर्म करना तभी संभव है जब फिटनेस पर विशेष वर्कआउट किया जाये और इंजरी से दूर रहे।
लंदन दौरे में टीम अत्याधुनिक सुविधाओं में अभ्यास करने के अलावा शीर्ष काउंटी क्लब टीमों के विरुद्ध कम से कम 10 टी20 मैच खेलेगी। टीम में शामिल अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में तिलक वर्मा , कुमार कार्तिकेय , रमनदीप सिंह , रितिक शौकीन , अर्जुन तेंदुलकर, डे वाल ब्रेविस, मुरूगन अश्विन, परिवेश धर , आर्यन जुएल, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश मेघवाल, अरशद खान, राहुल बुद्धि, मयंक मारकंडे , ब्रासिल थंपी तथा टीम के साथ राहुल संघवी, पार्थिव पटेल , विनय कुमार इंग्लैंड दौरे में गए हुए हैं।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव वींटेश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने परिवेश के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।